Bmw new Bike
Bmw की न्यू बाइक Bmw R 1300 Gs भारत में अगले महीने लॉन्च होनी है. बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी है. यह दमदार एडवेंचर बाइक अगले महीने जून में भारत के शोरूम में देखने को मिलेगी।
R 1300 Gs बाइक से लॉन्च होने पर बहुत उम्मीद की जा रही है. क्योंकि इस बाइक को Bmw R 1250 Gs सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक के बदले बाजार में उतारा जायगा. ये उम्मीद की जा रही है की लोगों को R 1300 Gs भी काफी पसंद आएगी।
R 1300 Gs पर सफर करना आसान है और ये एक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन एडवेचर बाइक होने वाली है. इस बाइक में काफी नए बदलाव किए गए है. इसमें आपको एक नया सीट मेटल फ्रेम और कास्ट एल्यूमीनियम सबफ्रेम मिलेगा. इतना ही नहीं Bmw R1250 Gs के मुकाबले ये काफी हल्की कर दी गई है और इसका वजन लगभग 12 किलो तक R 1250 Gs से कम कर दिया गया है और इसका कंफर्ट बढ़ा दिया गया है।
बीएमडब्ल्यू R 1300 Gs में बिलकुल जबरजस्त 1300 सीसी ट्विन सिलेंडर बॉक्सर इंजन मिलेगा जो 145 बीएचपी और 149 एमएम उत्पन्न करेगा. इतना ही नहीं इस बाइक में आपको 6 गियर बॉक्स का सेट मिलेगा जो इसको और भी दमदार एडवेंचर बाइक बनाएगा।
अगर फीचर्स की बात करे तो, इसमें बहुत से नए फीचर्स सामिल किए जाएंगे. R 1300 Gs बाइक में नया रडार आधारित राइडर एसिस्ट सिस्टम का एक प्रमुख आकर्षण होगा. जिसमे लाइन चेंज वार्निंग, फ्रंट कॉलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।
Bmw R 1300 Gs Bike Launch
बीएमडब्ल्यू R 1300 Gs बाइक को अगले महीने जून के पहले हफ्ते में लॉन्च की जाने की उम्मीद की जा रही है।
Bmw New Bike Price in India
अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाली Bmw R 1300 Gs की कीमत ₹21 लाख रुपए से लेकर ₹24 लाख रुपए तक होने वाली है. जोकि इस प्राइस में बीएमडब्ल्यू की सबसे बढ़िया एडवेंचर बाइक होने वाली है।