सोशल मीडिया पर इंडियन क्रिकेट टीम के उप कप्तान और धांसू ऑल राउंडर कहे जाने वाली Hardik pandya और उनकी पत्नी के बीच दूरियां बढ़ने की खबर सामने आ रही है. Hardik Pandya को आईपीएल। 2024 के शुरू से ही उनकी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण काफी ट्रोल किया जा रहा था।

अब ऐसी खबरें सामने आ रही है की Hardik Pandya और उनकी पत्नी Natasa Stankovic डिवोर्स ले रहे है लेकिन इस बात पर अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाए है. बस अंदाजा लगाया जा रहा है क्योंकि हार्दिक पंड्या की पत्नी ने इंस्टाग्राम की नाम में से Hardik का pandya सरनेम हटा दिया है।
आपको बता दे की 4 मार्च को Hardik Pandya की पत्नी Natasa Stankovic का जन्मदिन था लेकिन उस दिन हार्दिक की तरफ से न तो कोई पोस्ट की गई और न ही कोई स्टोरी देखने को मिली जिससे दोनो की दूरियों की खबरों ने तेजी पकड़ ली है।

इतना ही नहीं इस बार के आईपीएल 2024 टूर्नामेंट में Natasa Stankovic एक भी मैच में पहले की तरह स्टैंड में दिखाई नहीं दी गई. और Natasa Stankovic ने Hardik Pandya के बारे में आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट इस साल वेलेंटाइन डे पर ही की थी इसके बाद हार्दिक के बारे में कोई पोस्ट देखने को नहीं मिली।
आपको बता दे की हार्दिक के भाई krunal Pandya और उनकी पत्नी Pankhuri लगातार Natasa की पोस्ट पर कमेंट करते रहते है लेकिन Hardik की तरफ से कुछ नही किया जाता जिससे ये तो साफ हो गया है की दोनो के बीच कुछ तो बात चल रही है जिसके कारण ये सब देखा जा रहा है और इनी बातों के आधार पर ही अंदाजा लगाया जा रहा है।
Hardik Pandya और Natasa Stankovic ने 2020 में की थी शादी

आपको बता दे की Hardik Pandya और Natasa Stankovic ने 2020 में सबसे छुपाकर करी थी शादी और उसी साल Natasa Stankovic ने Agstya Pandya को जन्म दिया था. जिससे की वो 2020 में ही माता पिता बन गए थे . और फिर बाद में दोनो ने शादी करने वाली बात का खुलासा कर दिया था।
Hardik और Natasa ने की थी द्वारा शादी

कपल ने 2020 में चुपके से शादी करने के बाद फिर पिछले साल द्वारा से शादी की थी जिसमे उन्होंने दबा के खर्चा किया था और इस दूसरी शादी में इन दोनों का बेटा Agstya Pandya भी शामिल था।
Hardik pandya और natasa stankovic हो रहे है सच है या झूठ?
हालाकि. सोशल मीडिया पर हाल ही में चल रही गतिविधियों से उनके रिश्ते में तनाव होने की स्थिति का अनुमान लगाया जा रहा है लेकिन दोनो पक्षों की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है।