Ipl 2024: Sachin Tendulkar के बेटे Arjun Tendulkar के ओवर में Nikolas Pooran के लगातर दो छक्के मरने के बाद अपना ओवर बीच में ही छोड़ दिया और चले गए मैदान से बाहर।जानिए पूरा मामला
मुंबई इंडियंस vs लखनऊ सुपर जिएंट्स के बीच ipl 2024 का 67वा टी20 मुक़ाबला खेला गया इसने लखनऊ सुपर जिएंट्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी और सुरु से ही काफी अच्छा प्रदर्शन करने लगी और लखनऊ के बल्लेबाज Nikolas Pooran फॉर्म में चल रहे थे वे Mumbai Indians के बॉलर्स पर कहर बरपा रहे थे।Pooran से दो छक्के खाने के बाद Sachin Tendulkar के बेटे Arjun Tendulkar अपने ओवर की 2 बॉल डाल कर मैदान से बाहर चले गए।
आखिर Arjun Tendulkar को अपना ओवर बीच में छोड़कर क्यों जाना पड़ा मैदान से बाहर? जानिए यहां
Sachin Tendulkar के बेटे Ipl 2024 के 67 वे मैच में गेंद बाजी करने उतरे क्योंकि Mumbai Indians के धांसू बॉलर Jashprit Bumrah को इस मैच में World Cup के कारण आराम दिया गया था। इसी वजह से इस मैच में Arjun Tendulkar को प्लेयिंग 11 में रखा गया उन्होंने पारी का दूसरा ओवर डाला जोकि काफी अच्छा रहा।लेकिन उनके दूसरे इस्पेल में उनके सामने सेट बैट्समैन Nikolas Pooran जो सेट हो गए थे और काफी शानदार पारी खेल रहे रहे थे उनका सामना अर्जुन तेंदुलकर से हुआ उन्होंने Sachin Tendulkar के बेटे Arjun Tendulkar की पहली बॉल पर ही एक शानदार छक्का जड़ने के बाद उनकी दूसरी बॉल पर भी एक और खूबसूरत सिक्स लगाया।उसके बाद Arjun Tendulkar अपने दूसरे ओवर की केवल 2 बॉल फेक कर ही मैदान से बाहर जाने लगे।उनके ओवर की बची हुई बॉल Naman dhir ने की और pooran ने उस ओवर में 29 रन लिए।
Arjun Tendulkar का मैदान से बाहर जाने का कारण?
Arjun Tendulkar अपने ओवर की 2 बॉल फेक कर ही मैदान से बाहर चले गए क्योंकि ऐसा बताया गया की उनकी माशपेसियो में खिंचाव के कारण वे आगे बॉल फेकने के लिए बिल्कुल फिट नहीं थे इसलिए उनको अपने ओवर की चार बॉल छोड़कर ही मैदान से बाहर जाना पड़ा।
Mi vs Lsg जानिए मैच का हाल कौन सी टीम ने मारी बाजी
Mumbai Indians vs Lakhnow Super Giants के बीच ipl 2024 का 67 वा महा मुकाबला खेला गया जिसमें Lsg ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए। जिसका पीछा करने उतरी Mi की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 196 रन ही बना सकी। इसी के साथ Lsg ने ये मैच 18 रनो से अपने नाम कर लिया।
दोनो टीमों का play offs का हाल जानिए कैसा है?
Mumbai Indians के केवल 8 अंक होने के कारण Mi का सफर अब खत्म हुआ लेकिन Lsg अंक तालिका में 14 अंको के साथ 6 नंबर पर पहुंचा गई है अब Play offs के मैच खेले जाने है और ये देखना होगा की फाइनल में कोन कोन सी टीम पहुंच पाती है।