Land Rover Defender
आज के समय में भारतीय लोगो के बीच Suv का क्रेज बढ़ता जा रहा है. भारत के लोग आज के समय में ऊंची गाड़ियों को खरीदना पसंद करते है.इंडिया में Suv का क्रेज सेलेब्रिटी के बीच भी काफी ज्यादा बना हुआ है।
इसी को देखते हुए भारतीय कम्पनी अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार Land Rover Defender का 2024 मॉडल लॉन्च करने जा रही है. गाड़ी ने नए मॉडल में काफी ज्यादा तगड़े फिचर्स के साथ उसके डिजाइन को भी काफी जबरजस्त बनाया गया है.Defender का 2024 मॉडल 3 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
New Land Rover Defender Engine
Land Rover Defender के नए मॉडल में आपको 1997 सीसी से लेकर मॉडल के हिसाब से 5000 सीसी तक का इंजन दिया गया है जो 296.3 bhp से लेकर 517.63 bhp तक की पावर जनरेट करता है और इसका टार्क 650 nm से लेकर 625 nm तक का दिया गया है. जो गाड़ी की परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बना देता है।
Land Rover Defender Latest Features
Defender के नए मॉडल में आपको काफी दमदार फिचर्स दिए गए है जैसे इसमें आपको जबरजस्त इंटीरियर डिजाइन, एक बड़ी स्क्रीन,360 डिग्री कैमरा, पेनारॉमिक सनरूफ, पावर विंडो, कार हाइट एडजस्टमेंट फिचर, शानदार स्पीकर्स और 107 लीटर का बूट स्पेस जैसे बहुत से शानदार फिचर्स दिए गए है।
अगर गाड़ी के फ्यूल टाइप की बात करे तो ये आपकों पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड तीनों ही ऑप्शन में मिल जाती है.Land Rover Defender में 5,6,7 लोगों तक की सीटिंग कैपिसिटी दी जाती है. अगर गाड़ी की टॉप स्पीड की बात करे तो ये 240 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है।
Land Rover Defender Mileage
Land Rover Defender के माइलेज की बात करे तो ये गाड़ी 6.8 kmpl का माईलेज देती है. जोकि इतनी बड़ी गाड़ी के लिए सही माना जाता है. ये गाड़ी आपको ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ही ट्रांसमीशन में मिल जाती है।
Land Rover Defender Price in India
भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इस Suv कार की इंडिया में कीमत की बात करे तो इसकी सुरुआती कीमत ₹1.07 करोड़ रुपए से शुरू होकर मॉडल्स के हिसाब से ₹2.65 करोड़ रुपए तक जाती है. इंडिया में ही नहीं बल्कि बाकि के देशों में Land Rover Defender को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।