Xuv 300
आज के समय में घर में एक गाड़ी होना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है क्योंकि आज कल लोगो को हर जगह अपने चार पहिया वाहन की जरूरत पड़ती ही पड़ती है. जिससे मार्केट में कार की मांग आए दिन बढ़ती जा रही है और ऑटोमोबाइल कम्पनी भी अपनी नई कारे मार्केट में लॉन्च करती रहती है।
इसी दौड़ में भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कम्पनी Mahindra ने अपनी दमदार कार Xuv 300 का नया 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसमे कम्पनी ने पहले से भी ज्यादा जबरजस्त फिचर्स दिए है और गाड़ी की परफॉमेंस पर भी काफी ज्यादा काम किया है. आइए आपको इस गाड़ी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते है कृपया ध्यान से पढ़े।
Xuv 300 Engine And Fuel Type
अगर इस गाड़ी के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1197 सीसी से लेकर 1497 सीसी तक का 4 सिलेंडर दमदार इंजन दिया गया है जिसका max Torque 300 nm और 1500 से लेकर 2500 rmp तक का है जो गाड़ी की परफोमेंस को और भी ज्यादा शानदार बनाता है।
ये गाड़ी आपको ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ही ट्रांसमीशन में मिलती है. अगर इसके फूल टाइप की बात करे तो इसमें आपको 42 लीटर के पेट्रोल और डीजल दोनों ही तरह के वेरिएंट में आपको ये गाड़ी मिल जाएगी।
Xuv 300 Latest Features and Interior
Xuv 300 कार के नए मॉडल में फिचर्स की बात करे तो इसमें कम्पनी ने बहुत ही प्रीमियम फिचर्स दिए है जो गाड़ी को और भी ज्यादा आकर्षक बना रहे है जैसे इसमें आपको बहुत ही सुन्दर इंटीरियर, बेहतरीन सनरूफ, बड़ी स्क्रीन, पॉवर विंडो, एयर बैग,Led हैडलैंप, कंफर्टेबल सीट, सीट बेल्ट वार्निंग अलर्ट, चाइल्ड सेफ्टी लॉक,5 लोगो की सीट कैपिसिटी,257 लीटर का बूट स्पेस जैसे और भी काफी चीजे इस गाड़ी की सोभा बढ़ाती है।
Mahindra Xuv 300 Mileage And Top Speed
अगर Xuv 300 के नए मॉडल की माइलेज की बात करे तो कम्पनी का दावा है कि ये गाड़ी 17 kmpl से लेकर 20 kmpl तक का माइलेज बड़े ही आराम से निकाल देती है. इस गाड़ी की टॉप स्पीड 175 किलो मीटर प्रति घंटा बताई गई है।
Xuv 300 Price
Mahindra Xuv 300 कार के 2024 मॉडल की भारत में कीमत की बात करे तो इस गाड़ी की भारत में शुरुआती कीमत मात्र ₹7.99 लाख रुपए से शुरू होकर मॉडल्स के हिसाब से ₹14.76 लाख रुपए तक जाती है जो इस बजट में बहुत ही दमदार कार है.इस गाड़ी की बाकि जानकारी अपने निजी शोरूम पर जाकर पता कर सकते है।