Vivo t2 x 5G Phone: Vivo ने किया Vivo t2x 5G फोन का नया मॉडल लॉन्च,बहुत ही कम कीमत में आया vivo का नया फोन

Vivo t2x 5G

Vivo कम्पनी भारत में आय दिन अपने दमदार फिचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. और बाकि मोबाइल कंपनियों की बैंड बजा रही है।

Vivo कम्पनी ने अपने Vivo t2x 5G फोन का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है. जिसमें काफी लेटेस्ट फिचर्स के साथ साथ जबरजस्त कैमरे भी दिय है।. जिससे लोगो को vivo कम्पनी का यह न्यू मॉडल काफी ज्यादा पसंद आ रहा है क्योंकी इस फोन की कीमत बजट फ्रेंडली रखी गई है।

Vivo t2x Display

इस फोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.58 inch की बड़ी डिस्प्ले दी जाती है जिसका रिफ्रेश रेट 60 hz का है. इस फोन की स्क्रीन बहुत ही स्मूथ चलती है कोइ भी भारी काम करने पर भी बिलकुल सही लैग नहीं करती है।

Vivo t2x 5G Phone Camera

अगर vivo t2x 5G फोन की कैमरे की बात करे तो इसमें आपको Rear में दो कैमरे दिय गए है. जोकि एक कैमरा 50 mp और दूसरा 2 mp का दिया गया जो काफी तगड़े फोटो क्लिक करता है और अगर फोन के फ्रंट कैमरे की बात करे तो इसमें आगे ही तरह 8 mp का एक काफी शानदार कैमरा दिया गया है।

Vivo t2x Phone Battery

Vivo t2x फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर बहुत लम्बे समय तक चलती है. और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 18 watt का फास्ट चार्जर भी दिया गया है जो कुछ ही समय में मोबाइल को जीरो से फुल चार्ज करने में सक्षम है।

Vivo t2x Storage

अगर फोन के स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 6 GB Ram के साथ साथ 128 GB Rom का शानदार स्पेस दिया गया है. जो आपकी फोन की मैमोरी भरने की चिंता को दूर करता है. जिससे आपको अपनी मन मर्जी जितने चाहो उतने विडियो या फोटो क्लिक कर सकते है।

Vivo t2x 5G Phone Price

अगर vivo t2x 5G फोन की भारत में कीमत की बात करे तो इस फोन की भारत में सुरुआती कीमत मात्र ₹12,990 से लेकर स्टोरेज और मॉडल्स के हिसाब से ₹13,489 रुपए तक है. लोगों को ये फोन काफी ज्यादा पसंद आ रहा है क्योंकी इक तो ये फोन 5G ऊपर से इसकी कीमत इतनी कम रखी गई है. इसलिए लोग इस फोन को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।

Leave a Comment