T20 World Cup Yashasvi Jaiswal: पानीपुरी बेचने से लेकर वर्ल्ड कप तक का सफर. Yashasvi Jaiswal की net worth जानिए खेलते है करोड़ो में

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के धासू बल्लेबाज़ Yashasvi Jaiswal ने पिछले कुछ महीनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी कारण इनका इस साल होने वाले T 20 वर्ल्ड कप की टीम में चैन हो गया है. जबकि jaiswal का कैरियर केवल कुछ महीने ही पुराना है लेकिन उनके शानदार खेल के कारण टीम मे जगह बनाई है।

Yashasvi Jaiswal net worth

Jaiswal का यहां तक का सफर इतना आसान नहीं था. इनको क्रिकेट प्रैक्टिस के साथ साथ पानीपुरी भी बेचा करते थे जिससे ये अपने खाने का इंतजाम कर पाते थे. लेकिन इन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और आज इनका नाम हम भली भांति जानते है. Yashasvi Jaiswal ने पिछले कुछ सालों में लोगो का प्यार ही नही बल्कि करोड़ो रुपए भी कमाए है. आज के समय में Yashasvi Jaiswal की net worth लगभग $2 मिलियन डॉलर यानी करीब 16 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Yashasvi Jaiswal की कमाई

खबरों के आधार पर 22 साल की उमर में Yashasvi Jaiswal एक महीने में लगभग 35 से 40 लाख रुपए कमाते है. इनकी कमाई कई जगह से होती है. ये आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स से हर साल 4 करोड़ रूपए लेते है और Bcci की बात करे तो ये ग्रेड B के प्लेयर है इसलिए इनको Bcci द्वारा साल भर के 3 करोड़ रुपए दिए जाते है. इनकी कमाई का एक मोटा हिस्सा ब्रांड स्पॉन्सरशिप से भी आता है ये जेबीएल, बोट, बूस्ट जैसे ब्रांड से भी काफी मोटी फीस चार्ज करते है।

Yashasvi Jaiswal का घर

Yashasvi Jaiswal जब पानीपुरी बेचा करते थे तो ये जिस ग्राउंड में प्रैक्टिस करते थे उसी ग्राउंड के टेंट में अपनी रात गुजारा करते थे. और अब के समय में इन्होंने अपनी मेहनत के दम पर पिछले साल ही मुंबई में 5.38 करोड़ रुपए का 5bhk का एक अलीसान घर लिया है. और इन्होने एक घर अपने शहर में भी बनवाया है जिसकी कीमत भी करोड़ो में है।

Yashasvi Jaiswal का Car collection 2024

कुछ सालों पहले पानीपुरी बेचा करते थे Jaiswal लेकिन आज एक समय में बहुत महंगी गाड़ियों में सफर करते है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके पास टोटल तीन गाडियां बताई है।

1.Marcedes Benz GLA 200

Yashasvi Jaiswal की marcedes Benz gla 200 की कीमत 51.75 लाख रुपए है।

2.Tata Harrier

Jaiswal के पास Tata Harrier भी है जिसकी कीमत 25 लाख रुपए है।

3.Mahindra Thar

Mahindra Thar भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है ये ये गाड़ी Yashasvi Jaiswal को भी काफी पसंद है इसलिए ये इनके गैरेज की सोभा बढ़ा रही है. Mahindra Thar की कीमत 18 लाख रुपए है।

Leave a Comment